भोपाल में मतदाताओं का शुद्धिकरण अभियान आज से

भोपाल में मतदाताओं का शुद्धिकरण अभियान आज से

भोपाल [महामीडिया] राजधानी भोपाल में एक लाख से ज्यादा ऐसे मतदाता हैं जो निर्वाचन आयोग के डिजिटल नक्शे पर लापता हैं।सोमवार से नागरिकता और मतदान के अधिकार की सुनवाई शुरू हो रही है। दरअसल भोपाल की मतदाता सूची का शुद्धिकरण अभियान चल रहा है। इस प्रक्रिया में 1,16,925 मतदाता ऐसे पाए गए हैं जिनका पता डिजिटल मैप से मेल नहीं खा रहा है। आसान भाषा में कहें तो सरकारी रिकॉर्ड में आप हैं पर आपका घर कहां है इसकी सटीक मैपिंग नहीं हो पा रही है।ऐसे नो मैपिंग वाले मतदाताओं की सुनवाई सोमवार से शुरू हो रही है। सोमवार सुबह से भोपाल के सभी 85 वार्ड कार्यालयों, तहसील और नजूल दफ्तरों में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इन नो-मैपिंग मतदाताओं की दलीलें सुनेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों को उनके घर पर नोटिस थमा चुका है। वहीं बीएलओ घर-घर जाकर नोटिस बांट रहे हैं ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए।

सम्बंधित ख़बरें