
जनता का सेवक बनकर काम करने में मुझे ज्यादा खुशी होती है : मोदी
गयाजी [ महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को गयाजी से बिहार के लिए योजनाओं की शुरुआत की। मगध विश्वविद्यालय के प्रांगण में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा पहले बिहार में शाम को कहीं आना-जाना मुश्किल था। जनता का सेवक बनकर काम करने में मुझे ज्यादा खुशी होती है। जैसे गरीब को पक्का घर देना। उन्हें अच्छा इलाज की सुविधा देना। मेरा संकल्प है कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता मैं चैन से नहीं बैठुंगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में गया का नाम गयाजी करने पर बिहार सरकार का अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि गयाजी के तेज विकास के लिए बिहार की डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है। गयाजी में एक ही दिन में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ। इनसे उद्योगों को ताकत मिलेगी ।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि गया का नाम हमने गयाजी करवाया। पहले शहर का नाम गया ही था। अब इसका नाम गयाजी हो गया है। एक तरफ बोधगया है दूसरी ओर गयाजी। गयाजी में हमने फल्गु नदी में रबर डैम और सेतु का निर्माण करवाया। बोधगया में भी अतिथि गृह समेत कई निर्माण कराए गए।