युझान टेक्नोलॉजी ने भारत से 300 चीनी इंजीनियर्स को वापस बुलवाया

युझान टेक्नोलॉजी ने भारत से 300 चीनी इंजीनियर्स को वापस बुलवाया

भोपाल [महामीडिया] युझान टेक्नोलॉजी ने भारत के तमिलनाडु में फैक्ट्री सेटअप कर रहे 300 चीनी इंजीनियर्स को वापस बुला लिया है। 2 महीने के अंदर दूसरी बार ऐसी घटना हुई है।यह इंजीनियर्स भारत में डिस्प्ले मॉड्यूल फैसिलिटी और प्रोडक्शन लाइन तैयार करने में मदद कर रहे थे। चीनी सरकार ने युझान टेक्नोलॉजी से भारत में इन्वेस्टमेंट्स पर रिपोर्ट मांगी है जिसके बाद कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा। वहीं फॉक्सकॉन ने भारत सरकार को बताया है कि उन्हें उन सभी चीनी प्रवासी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से वापस चीन भेजने के लिए कहा गया है।यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब भारत और चीन के बीच रिश्ते बेहतर होने की बात सामने आ रही है।

सम्बंधित ख़बरें