नवीनतम
दस दिवसीय गणेश उत्सव पर्व की शुरुआत 27 अगस्त से
भोपाल [महामीडिया] इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरूआत 26 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 54 मिनट पर होगा जिसका समापन अगले दिन 27 अगस्त को 3 बजकर 44 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। यह 27 अगस्त से प्रारंभ होकर 6 सितंबर को गणेश विसर्जन (अनंत चतुर्दशी) के साथ समाप्त होगा। इस साल गणेश उत्सव का शुभारंभ बुधवार 27 अगस्त 2025 से हो रहा है। इस दिन मंदिर, घर और पूजा पंडाल आदि स्थानों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और 10 दिनों बाद प्रेमपूर्वक बप्पा की विदाई की जाएगी। इस तरह से पूरे 10 दिनों तक धूमधाम से गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाएगा।