शेयर बाजार 693 अंकों की गिरावट पर बंद

शेयर बाजार 693 अंकों की गिरावट पर बंद

मुंबई [महामीडिया] भारतीय शेयर बाजार आज शुक्रवार को गिरावट में बंद हुए। इसी के साथ बाजार में पिछले छह ट्रेडिंग सेशन से जारी बढ़त का सिलसिला थम गया।  साथ ही निवेशक शुक्रवार को जैक्सन होल में केंद्रीय बैंक की सालाना आर्थिक मीटिंग में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स  गिरावट लेकर 81,951 पर खुला। खुलते ही इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली और अंत में यह 693.86 अंक की गिरावट लेकर 81,306.85 पर बंद हुआ।इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गिरावट के साथ 25,064.15 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,859 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 213.65 अंक गिरकर 24,870 पर बंद हुआ।आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे हैवी वेट शेयरों में बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा। सबसे अधिक गिरावट फाइनेंशियल्स और आईटी शेयरों में देखने को मिली। HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखी गई। इसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी अधिकतर इंडेक्स दबाव में आ गए।

सम्बंधित ख़बरें