श्रद्धालुओं की भेंट से भगवान कालभैरव का खजाना भरा

श्रद्धालुओं की भेंट से भगवान कालभैरव का खजाना भरा

उज्जैन [ महामीडिया] देशभर से आए भक्तों की भेंट से भगवान कालभैरव का खजाना भर गया है। दो माह बाद मंदिर की आठ भेंट पेटी खोली गई है। कैमरों की निगरानी में दो दिन चली दान राशि की गणना में मंदिर को करीब 25 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है। कालभैरव मंदिर में अलग-अलग स्थानों पर करीब 8 भेंट पेटिंया लगी हुई है। दो से तीन माह में अथवा पेटी भरने पर इनकी गणना की जाती है। इस बार दो माह बाद पेटियां खोली गई हैं । महाकाल के बाद कालभैरव शहर का एक मात्र मंदिर है जहां भक्तों की संख्या सर्वाधिक रहती है।

सम्बंधित ख़बरें