म.प्र. में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन होगा 

म.प्र. में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन होगा 

भोपाल [ महामीडिया]  निर्वाचन आयोग मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन भी कराएगा। इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदाता को मतदान के लिए दो किमी से अधिक दूर न जाना पड़े। साथ ही एक परिवार के सभी मतदाताओं के नाम एक ही मतदान केंद्र पर रहें। दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव के समय भोपाल सहित अन्य जिलों में यह शिकायत सामने आई थी कि एक ही परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग मतदान केंद्र पर कर दिए गए। यदि ऐसी स्थिति कहीं पाई जाती है तो मतदाता सूची में संशोधन किया जाएगा।मतदान के लिए मतदाता को कोई असुविधा न हो, इसके लिए मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। इसमें जिन केंद्रों का स्थान परिवर्तन करना है, उस संबंध में प्रस्ताव भी लिए जाएंगे। कोई भी केंद्र ऐसा नहीं रखा जाएगा, जहां मतदाताओं को पहुंचाने के लिए दो किमी की दूरी तय करना पड़े।

सम्बंधित ख़बरें