महाराष्ट्र ने बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए

महाराष्ट्र ने बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए

भोपाल [महामीडिया] महाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ से प्रभावित राज्य के किसानों के लिए अब तक के सबसे बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा कि सरकार की तरफ से राज्य के किसानों आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके तहत प्रत्येक किसान को प्रति हेक्टर किसानों को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे साथ ही पीएम आवास योजना के तहत लोगों को नए घर बनाकर दिए जाएंगे। फडणवीस ने बताया कि बाढ़ और भारी बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह तबाह हो गई हैं गांवों में काफी नुकसान हुआ है। इससे किसानों की आर्थिक हालत डगमगा गई है और मानसिक तनाव भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में सरकार ने ठान लिया है कि हर तरह से किसानों की मदद करेंगे। 

सम्बंधित ख़बरें