महर्षि किड्स होम है संस्कार शाला : ब्रह्मचारी गिरीश जी

महर्षि किड्स होम है संस्कार शाला : ब्रह्मचारी गिरीश जी

भोपाल [महामीडिया] आज महर्षि किड्स होम राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न विधाओं में आयोजित प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हुए महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी ने कहा कि बच्चों को संस्कार चाहिए इसके लिए बच्चों की आत्म चेतना को संचित करने की जरूरत है इसीलिए हम जड़ों में पानी डाल रहे हैं ताकि बच्चे मन, वचन एवं कर्म से एकात्मवादी बन सकें। हमने महर्षि जी के आदेश पर 200 से अधिक महर्षि विद्या मंदिर विद्यालयों की स्थापना की है और आने वाले 1 वर्ष के अंदर पूरे देश में महर्षि किड्स होमो की संख्या को बढ़ाकर 100 करेंगे। इस अवसर पर ब्रह्मचारी गिरीश जी ने यह भी कहा कि बाल वाटिका तीन के बच्चों के मुख से रामचरितमानस के दोहे, श्रीमद् भागवत गीता के संस्कृत में श्लोक एवं गुरु परंपरा पूजन सुनकर यह विश्वास होता है कि हमारे देश का भविष्य एवं संस्कृति बच्चों के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है और महर्षि किड्स होम बच्चों के संस्कारशाला बनकर उभरे हैं। इसी तरह से पूरे देश के विद्यालयों में ऐसा किए जाने की जरूरत है। इस पुरस्कार वितरण समारोह में महर्षि किड्स होम जोरहाट को सोलो डांस, कविता वाचन, फैंसी ड्रेस, पेंटिंग, सामूहिक गायन एवं नृत्य में 10 प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए। महर्षि किड्स होम काला पहाड़ को सामूहिक गायन, श्लोक वचन एवं कविता वाचन में तीन प्रथम पुरस्कार प्रदान किए गए। महर्षि किड्स होम भोपाल, जबलपुर एवं बोरसजाई ने दो-दो प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए। भोपाल में पेंटिंग एवं श्लोक वाचन में जबलपुर में सामूहिक नृत्य एवं श्लोक वाचन में जबकि महर्षि किड्स होम बोरसजई ने सामूहिक गायन एवं नृत्य की विधा में यह पुरस्कार प्राप्त किए। इस दौरान महर्षि किड्स होम जोरहाट वन को ओवरऑल 20-25 का विनर घोषित किया गया एवं शील्ड प्रदान की गई। इस अवसर पर द्वितीय पुरस्कार महर्षि किड्स होम बोरसाजई को छह जोरहाट को पांच भोपाल को तीन एवं जबलपुर को दो पुरस्कार प्राप्त हुए। जबकि तृतीय स्थान पर तिरुवन्नावलई को पांच पुरस्कार महर्षि किड्स होम जोरहाट को सात पुरस्कार एवं महर्षि किड्स होम जबलपुर को पांच पुरस्कार प्राप्त हुए। इस अवसर पर मंच पर ब्रह्मचारी गिरीश जी के साथ निदेशक संचार एवं जनसंपर्क विजय रत्न खरे, संयुक्त निदेशक रामदेव जी, संयुक्त निर्देशिका श्रीमती रीता प्रकाशम एवं महर्षि किड्स होम अयोध्या नगर भोपाल की प्राचार्या श्रीमती डॉक्टर अंजली सिंह कुशवाहा उपस्थित थीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महर्षि किड्स होम के शिक्षक, शिक्षिकाएं,छात्र एवं छात्राओं सहित छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि संस्थान की परंपरा अनुसार गुरु पूजन से प्रारंभ हुआ।

सम्बंधित ख़बरें