
नागालैंड में बड़ी सड़क दुर्घटना
भोपाल [ महामीडिया] नागालैंड के त्येमिन्यु जिले में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। यहां बुधवार को एक ट्रक की टक्कर से एसयूवी कार खाई के अंदर जा गिरी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई।दुर्घटना कोहिमा से करीब 65 किलोमीटर दूर के स्टेशन के पास बुधवार की सुबह हुई है। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक भी सड़क के ऊपर फिसल गया और एसयूपी के ऊपर ही खाई में गिरा। एसयूवी कार कोहिमा की ओर से मोकोकचुंग जा रही थी, इसी दौरान ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।