नवीनतम
वैभव सूर्यवंशी सहित अनेक बच्चों को बाल पुरस्कार मिला
मुंबई [महामीडिया] राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज 20 बच्चों को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में सुबह 11:00 बजे आयोजित किया गया था । प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 5 से 18 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाता है। इस साल कुल 20 बच्चों को यह सम्मान दिया गया। पुरस्कार विजेताओं को मेडल, सर्टिफिकेट और एक लाख नकद पुरस्कार प्रदान किया गया । समारोह के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विजेता बच्चों से संवाद किया और उन्हें भविष्य में देश का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। सम्मान समारोह में बच्चों की बहादुरी और सामाजिक योगदान को सराहा गया । पुरस्कार पाने वालों में 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं।