नवीनतम
जयपुर में रेलिंग विवाद को लेकर साम्प्रदायिक तनाव
जयपुर [महामीडिया] जयपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर चौमू में बीती रात अचानक माहौल बिगड़ गया। बस स्टैंड के पास स्थित एक मस्जिद के बाहर पड़े पत्थरों और रेलिंग को हटाने को लेकर विवाद हुआ जिसने देर रात हिंसक रूप ले लिया। हालात काबू में करने पहुंची पुलिस पर ही भीड़ ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। यह घटना 25 दिसंबर की रात करीब 3 बजे की है। पथराव में छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है । पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।