घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित

घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित

भोपाल [महामीडिया] म.प्र में तेज ठंड और कोहरा बना हुआ है। घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण उत्तरी भारत में रेल सेवाएं बाधित हो गई हैं जिसके चलते दिल्ली पहुंचने वाली लगभग 50 ट्रेनें विलंबित हैं । बुधवार सुबह दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें लेट हैं। भोपाल में सुबह 7.25 बजे आने वाली मालवा एक्सप्रेस करीब साढ़े 4 घंटे लेट है। शताब्दी, सचखंड समेत अन्य ट्रेनों पर भी असर पड़ रहा है। उत्‍तर भारत में घने कोहरे की वजह से दिल्ली की ओर आने वाली 100 से अधिक ट्रेनें सात घंटे तक देरी से चल रही हैं। कोहरे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीजन में पहली बार इतनी अधिक संख्‍या में ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। देरी से चलने वाली ट्रेनों में कई राजधानी और शताब्‍दी ट्रेनें शामिल हैं।

सम्बंधित ख़बरें