नवीनतम
म.प्र में तेज ठंड और घना कोहरा
भोपाल [महामीडिया] म.प्र में तेज ठंड और कोहरा बना हुआ है। फिलहाल पचमढ़ी और शहडोल का कल्याणपुर ऐसे इलाके हैं जहां रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है।प्रदेश के उत्तरी हिस्से घने कोहरे की चपेट में हैं। ग्वालियर, रीवा और सतना में दृश्यता 50 से 200 मीटर तक सिमट गई है जिससे हालात जीरो विजन जैसे हो गए हैं। दमोह, खजुराहो, नौगांव, मुरैना, सीधी, दतिया, इंदौर, भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर और देवास में भी सुबह 6 से 8 बजे के बीच घना कोहरा छाया रहा। बुधवार सुबह भी कई जिलों में यही स्थिति देखने को मिली। कम विजिबिलिटी के कारण कई जगह सड़कों पर वाहन चलाना चुनौतीपूर्ण हो गया है।