नवीनतम
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी
भोपाल [महामीडिया] जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है। इसका असर मैदानी राज्यों पर नजर आ रहा है। जम्मू-कश्मीर की सोनमर्ग टनल के पास तेज बर्फबारी हुई। हिमाचल में के लाहौल स्पीति में 30 दिसंबर की शाम से बर्फबारी जारी है। यहां तापमान -10°C तक जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के इलाकों में 1 जनवरी 2026 तक भारी बारिश और बर्फबारी की पूरी संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। पहाड़ी इलाकों में सफर करने वालों को खास सतर्क रहने की सलाह दी गई है।मध्य प्रदेश में शहडोल के कल्याणपुर में तापमान 1.7°C रहा।