मोदी ने आज मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में पूजा और ध्यान किया

मोदी ने आज मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में पूजा और ध्यान किया

मुंबई [महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को आंध्र प्रदेश नांदयाल पहुंचे। मोदी ने यहां यहां के श्रीशैलम में भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में दर्शन,पूजा और ध्यान किया। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में शामिल है। यह एक मात्र मंदिर है जहां ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ दोनों है।

सम्बंधित ख़बरें