मोदी कल उच्च पैदावार वाली 109 किस्में जारी करेंगे
मुंबई [ महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को यहां फसलों की उच्च पैदावार वाली, जलवायु अनुकूल और जैव पोषित 109 किस्में जारी करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी करेंगे। जारी की जाने वाली 61 फसलों की 109 किस्मों में 34 खेत की फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं। खेत की फसलों में ज्वार-बाजरा जैसे मोटे अनाज, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास समेत अन्य के बीज जारी किए जाएंगे। इसमें कहा गया है कि बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, बागानों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा टिकाऊ खेती और जलवायु अनुकूल पद्धतियों को अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया है।