शेयर बाजार बढ़त पर बंद

शेयर बाजार बढ़त पर बंद

मुंबई [महामीडिया] शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 447.55 अंक उछलकर 84,929.36 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 50 150.85 अंक उछलकर 25,966.40 पर बंद हुआ।आज शेयर बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई थी। आईटी, ऑटो, फॉर्मा, हेल्थकेयर सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है।आईटी सेक्टर के शेयरों में अच्छी मजबूती रही, जहां इंफोसिस करीब 1.44 फीसदी की तेजी के साथ सबसे आगे रहा। इसके अलावा TCS, HCL टेक जैसे शेयर भी बढ़त में ट्रेड करते नजर आए। टेलीकॉम सेक्टर से भारती एयरटेल में करीब 0.83 फीसदी की बढ़त रही। वहीं एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और सन फार्मा जैसे बड़े शेयर भी हरे निशान में कारोबार करते दिखे।

सम्बंधित ख़बरें