नवीनतम
नेशनल हेराल्ड मामले में ट्रायल अभी भी जारी है: भाजपा
नई दिल्ली (महामीडिया): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कोई राहत नहीं मिली है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये यह दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले का ट्रायल जारी है, इस मामले में सोनिया गांधी आरोपी नंबर एक हैं और राहुल गांधी आरोपी नंबर दो अभी भी हैं।
भाटिया ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में धोखाधड़ी मामले में सुनवाई जारी है। इस मामले में ट्रायल जारी है और इस मामले में सात साल की सजा संभव है। उन्होंने कहा कि आज इस मामले में जब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पत्रकार बंधुओं ने यह सवाल प्रेसवार्ता में पूछा, तो न मल्लिकार्जुन खड़गे जी के पास इसका कोई उत्तर था और न ही अभिषेक मनु सिंघवी के पास इसका कोई उत्तर नहीं था। भाटिया ने गांधी परिवार को नकली गांधी परिवार होने का आरोप लगाते हुये कहा कि यह केवल फरेब, धोखा और राजनीतिक एजेंडे पर ही जीवित रहता है। उन्होंने कहा कि इस नेशनल हेराल्ड में दो मामले हैं, पहला मामला एक का है, जिसमें धारा 403, 406 और 420 के आरोप सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर लगे हैं। इस मामले का ट्रायल अभी भी चल रहा है। दूसरा तथ्य यह है कि 420 का यह मामला नेशनल हेराल्ड की दो हजार करोड़ रुपये की जो इन्होंने हड़पी है, इसमें सात साल की सजा का प्रावधान है और ये मामला अभी चल रहा है। यह बात कांग्रेस किसी को बता नहीं रही है। भाटिया ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी इस ट्रायल में आरोपी हैं और आज भी वे 420 के इस मामले में जमानत पर बाहर है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी तीन सदस्य सोनिया गांधी, राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर बाहर हैं।