नवीनतम
राहुल गांधी आज बर्लिन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कार्यक्रम में भाग लेंगे
नई दिल्ली (महामीडिया): लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे। एयरपोर्ट पर भारतीय विदेश कांग्रेस (IOC) के कार्यकर्ताओं ने राहुल का स्वागत किया।
राहुल आज बर्लिन में IOC कार्यक्रम में भाग लेंगे। IOC के अनुसार, राहुल गांधी भारतीय प्रवासी समुदाय से संवाद करेंगे और यूरोप में पार्टी के विभिन्न अध्यक्षों से मिलकर NRI मुद्दों और पार्टी की विचारधारा फैलाने पर चर्चा करेंगे।
राहुल 20 दिसंबर तक वहीं रहेंगे। उनका जर्मनी दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब देश में संसद का शीतकालीन सत्र (1 से 19 दिसंबर तक) चल रहा है। इसको लेकर भाजपा ने राहुल के जर्मनी दौरे पर निशाना साधा था।
राहुल गांधी का पिछले 6 महीनों में यह चौथा विदेश दौरा है। इससे पहले जुलाई से लेकर सितंबर के बीच वे लंदन, मलेशिया, ब्राजील-कोलंबिया की यात्रा पर गए थे।