लोकसभा में न्यूक्लियर पॉवर से जुड़ा 'SHANTI' बिल पेश

लोकसभा में न्यूक्लियर पॉवर से जुड़ा 'SHANTI' बिल पेश

नई दिल्ली (महामीडिया): संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार को 13वां दिन है। सरकार ने लोकसभा में 'सस्टेनेबल हार्नेसिंग ऑफ एटॉमिक एनर्जी फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (SHANTI) बिल' पेश कर दिया है। इस पर चर्चा जारी है। वहीं, 'विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी (VB-जी राम जी) बिल, 2025’ पर भी चर्चा होगी।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि इन बिलों को स्थायी समिति या संयुक्त संसदीय समिति में भेजा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बिल पर पर्याप्त समय देकर पूरी तरह चर्चा होनी चाहिए।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन इन बिलों पर लंबी चर्चा करेगा और जरूरत पड़ने पर रात तक कार्यवाही जारी रहेगी। संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि सरकार बिलों पर चर्चा के लिए समय देने को तैयार है और विपक्ष द्वारा मांगी गई विशेष चर्चा भी होगी।

इससे पहले कांग्रेस संसदीय दल (CPP) कार्यालय में कांग्रेस सांसद बैठक की, कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। इसके बाद कांग्रेस सांसदों ने संसद के बाहर 'VB-जी राम जी' बिल के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

सम्बंधित ख़बरें