नवीनतम
शेयर बाजार 39 अंकों की बढ़त पर बंद
मुंबई [महामीडिया] सोमवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 39 अंक बढ़त 84,000 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 41 अंक की मामूली तेजी रही जो 25,763 के स्तर पर बंद हुआ ।प्राइवेट बैंक और कमोडिटीज इंडेक्स हरे निशान में थे। हालांकि आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, टॉप गेनर्स रहे। वहीं टीसीएस, टाइटन, टेक महिंद्रा, एचयूएल और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स रहे। सरकारी बैंकिंग शेयरों ने मजबूत प्रदर्शन जारी रखा वहीं आईटी शेयरों में गिरावट आई।