नवीनतम
विश्व कप क्रिकेट में भारतीय महिलाओं की जीत का हर्षोल्लास
मुंबई [महामीडिया] भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में रात भर हर्ष का का माहौलबना रहा । कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा और मध्य प्रदेश के घुवारा गांव में क्रांति गौड़ के घरों के बाहर में ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग झूम उठे और जीत का जश्न पटाखों और मिठाइयों साथ में एक-दूसरे को बधाई देते रहे । मैच के आखिरी ओवर में जैसे ही दीप्ति शर्मा ने साउथ अफ्रीका का अंतिम विकेट गिराया लखनऊ सहित पूरे देश के शहरों और कस्बों में आतिशबाजी शुरू हो गई। आगरा में उनके घर में टीवी के सामने परिवार और मोहल्ले के लोग टकटकी लगाए बैठे थे। जीत के साथ ही दीप्ति की मां भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा, भारत की बेटियों ने मेरा सम्मान रखा, मेरी तपस्या सफल हुई। शेफाली वर्मा के घर रोहतक में पूरा परिवार मैच देख रहा था। शुरुआत में जब शेफाली टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थीं, माहौल शांत था। लेकिन टीम की जीत ने सबका मूड बदल दिया। दादा संतलाल बोले, शुरुआत में मायूसी थी, लेकिन अब सिर्फ खुशी है। शेफाली का जोश पूरी टीम में झलक रहा था। मध्य प्रदेश के घुवारा गांव में जैसे ही जीत की खबर आई ढोल-नगाड़े बज उठे। क्रांति गौड़ के घर के बाहर बच्चे नाचते दिखे और बड़ों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। गांववालों ने कहा, टीम इंडिया ने हमें गर्व महसूस करवाया, और क्रांति हमारी प्रेरणा है।