भारत-नेपाल की सीमा सात नवंबर तक सील

भारत-नेपाल की सीमा सात नवंबर तक सील

भोपाल [महामीडिया] चुनाव के पहले चरण को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। 3 से 7 नवंबर तक सीमा पूरी तरह सील रहेगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के आखिरी 2 दिन बचे हैं। इसके बाद 6 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग होगी। आज प्रधानमंत्री मोदी की कोसी सीमांचल में जनसभा होगी। तेजस्वी यादव ने महुआ में जनसभा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में कट्टे की बात करते हैं जबकि गुजरात में वह सेमीकंडक्टर और आईटी पार्क की चर्चा करते हैं जिसकी जैसी सोच वैसी भावना है।

सम्बंधित ख़बरें