![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/over-1-300-miscreants-arrested-in-bangladesh-under-operation-devil-hunt.jpeg)
बांग्लादेश में ऑपरेशन डेविल हंट के तहत 1300 से ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार
भोपाल [महामीडिया] बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ ऑपरेशन डेविल हंट शुरू किया है। इस अभियान के तहत 1300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दरअसल बांग्लादेश में बुधवार को उपद्रवियों ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के ढाका स्थित धनमंडी-32 आवास पर तोड़फोड़ की थी। इसके साथ ही शेख हसीना के घर 'सुधा सदन' में भी आग लगा दी थी।इन घटनाओं के बाद अंतरिम सरकार को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अंतरिम सरकार ने देश में अस्थिरता पैदा करने वाले सभी शैतानों को उखाड़ फेंकने का वादा किया था।ऑपरेशन डेविल हंट का मकसद पूरे देश में अशांति को रोकना और सार्वजनिक सुरक्षा तय करना है।