
पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन में 27 बलूची ढेर
कराची [महामीडिया] पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया था जहाँ सेना के ऑपरेशन में 27 विद्रोहियों को मारा जा चुका है। इन पैसेंजर्स में से 214 को बंधक बना लियाथा जबकि 30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या कर दी। सिक्योरिटी फोर्सेज ने 155 बंधकों को रिहा करा लिया है बाकी की रिहाई के लिए ऑपरेशन जारी है।