![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/panic-in-the-stock-market-for-the-second-consecutive-day.jpeg)
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन हाहाकार
मुंबई [महामीडिया] बीएसई सेंसेक्स आज मामूली बढ़त लेकर 77,384 पर खुला। हालांकि कमजोर सेंटीमेंट्स की वजह से कुछ ही देर में यह लाल निशान में फिसल गया। अंत में सेंसेक्स 1018.20 अंक या 1.32% गिरकर 76,293.60 पर बंद हुआ। इस तरह का निफ्टी भी मामूली बढ़त के साथ 23,383 पर खुला लेकिन कुछ ही देर में लाल निशान में फिसल गया। अंत में यह 309.80 अंक या 1.32% की बड़ी गिरावट लेकर 23,071 पर क्लोज हुआ। सेंसेक्स की सभी कंपनियों के शेयर आज गिरावट में बंद हुए। जोमैटो के शेयर में सबसे ज्यादा 5.24% की गिरावट आई। इसके अलावा टाटा स्टील, सनफार्मा, टीसीएस, महिंद्रा, रिलायंस प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। शेयर बाजार में मंगलवार को आई गिरावट से निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मंगलवार को घटकर 4,08,53,774 करोड़ रुपये रह गया।