फिलीपींस के राष्ट्रपति पांच दिन की राजकीय यात्रा पर भारत आएंगे

फिलीपींस के राष्ट्रपति पांच दिन की राजकीय यात्रा पर भारत आएंगे

नई दिल्ली  (महामीडिया):  फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर अगले महीने की चार तारीख को भारत की पांच दिन की राजकीय यात्रा पर आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही इस यात्रा में उनके साथ प्रथम महिला मैडम लुईस अरनेटा मार्कोस और एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा, जिसमें कई कैबिनेट मंत्री, अन्य गणमान्य व्यक्ति , वरिष्ठ अधिकारी और व्यापार प्रतिनिधि शामिल होंगे। राष्ट्रपति मार्कोस आठ अगस्त को फिलीपींस लौटने से पहले बेंगलुरु भी जाएँगे।
 

सम्बंधित ख़बरें