नवीनतम
बागवानी फसलों में 4 लाख हेक्टेयर वृद्धि की संभावना
भोपाल [महामीडिया] केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने वर्ष 2024-25 की बागवानी फसलों के क्षेत्रफल व उत्पादन के तृतीय अग्रिम अनुमान जारी किए है। इस बार बागवानी फसल क्षेत्रफल में 4 लाख हेक्टेयर की वृद्धि अनुमानित है जो गत वर्ष के 290.86 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 294.88 लाख हेक्टेयर है। उत्पादन में 143.11 लाख टन की वृद्धि अनुमानित है जो 3547.44 लाख टन से बढ़कर 3690.55 लाख टन अनुमानित है।केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि ये वृद्धि किसानों की कड़ी मेहनत किसान हितैषी नीतियों का सद्परिणाम है जिसमें बेहतर बीज, आधुनिक तकनीकों का उपयोग और बाजार तक आसान पहुंच भी शामिल है। उन्होंने बताया कि फल व सब्जियों के उत्पादन में खास प्रगति देखी गई है।