भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियाँ शुरू

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियाँ शुरू

पुरी [ महामीडिया] ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर चार पवित्र धामों में से एक है। हर साल अषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली जाती है। इस धार्मिक यात्रा में शामिल होने के लिए हर साल लाखों भक्त आते हैं और भगवान जगन्नाथ का रथ खींचकर स्वयं को धन्य समझते हैं। इस बार भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियाँ शुरू हो गयी हैं । इस रथ यात्रा में शामिल भक्तों को सौ यज्ञ करने के बराबर फल प्राप्त होता है। जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से होगी। द्वितीया तिथि की शुरुआत 19 जून की सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर हो रही है और समापन 20 जून दोपहर 01 बजकर 07 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि 20 जून को है, इसलिए जगन्नाथ रथ यात्रा का प्रारंभ 20 जून मंगलवार के दिन से शुरू होगी। यह रथ यात्रा तीन शुभ योगों में प्रारंभ होगी, ये तीन योग त्रिपुष्कर योग, रवि योग और ध्रुव योग है जो इस अवसर पर बन रहे हैं । 

सम्बंधित ख़बरें