पूरे देश में नए साल के स्वागत की तैयारियाँ जोरों पर

पूरे देश में नए साल के स्वागत की तैयारियाँ जोरों पर

भोपाल [महामीडिया] देश भर में लोग 31 दिसंबर की रात का इंतजार कर रहे हैं जब वे नए साल का स्वागत पूरे धूम-धड़ाका से करेंगे। लोग आधी रात की उलटी गिनती, पार्टियों और मंदिर दर्शन की तैयारियों में जुट गए हैं, वहीं शहरों ने नए साल की पूर्व संध्या के लिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। देश भर में नए साल के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं वहीं शहरों ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था कड़ी कर दी है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, राजस्थान, काशी और माता वैष्णो देवी में विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि जश्न सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

सम्बंधित ख़बरें