
नेपाल के प्रधानमंत्री ने भगवान महाकाल के दर्शन किए
उज्जैन [ महामीडिया] नेपाल के प्रधानमंत्री उज्जैन पहुंचे और महाकाल के दर्शन किए। उनके स्वागत के लिए मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया। उज्जैन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने उनकी अगवानी की। नेपाल के प्रधानमंत्री ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर नेपाल से लाए 100 रुद्राक्ष एवं 51 हजार रुपये नकद भेंट स्वरूप चढ़ाए। प्रधानमंत्री शंख, झांझ, डमरू की मंगल ध्वनि सुन अभिभूत नजर आए। महानिर्वाणी अखाड़े में महंत विनीत गिरि महाराज ने उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आत्मीय व्यवहार से अभिभूत नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि ऐसा लग ही नहीं रहा है कि वे उनसे पहली बार मिले हैं।नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का भी भावभीना स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि भारत और नेपाल अत्यंत प्राचीन राष्ट्र हैं भारत और नेपाल भले ही दो शरीर हों पर सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं। दोनों का सांस्कृतिक वैभव और संस्कार एक जैसे हैं।