आयुष महाविद्यालयों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया आज से

आयुष महाविद्यालयों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया आज से

नईदिल्ली [ महामीडिया] म.प्र. के आयुष महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया आज 19 सितंबर से शुरू हो गई है । आनलाइन पंजीयन के बाद निर्धारित समय पर निकट के सरकारी आयुष कालेज में छात्र-छात्राओं को अर्हता संबंधी अभिलेख का सत्यापन कराना अनिवार्य है। 20 से 25 सितंबर तक अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया होगी। मध्य प्रदेश नीट स्नातक काउंसिलिंग-2024 के पहले चरण में 24 सितंबर तक पंजीयन होंगे। आनलाइन आवेदन पत्र संशोधन भी इसी अवधी में होगा। नीट परीक्षा के प्राप्ताकों के आधार पर छात्र-छात्राओं को आयुष महाविद्यालय में प्रवेश की पात्रता होगी।

सम्बंधित ख़बरें