नवीनतम
प्लेटिनम की कीमतों में भारी वृद्धि
भोपाल [महामीडिया] दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के साथ प्लेटिनम भी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। ग्लोबल मार्केट में प्लेटिनम के दाम 18 साल के ऊंचे स्तर 1,78,227 रुपए प्रति 28.35 ग्राम पर पहुंच गए है । प्लैटिनम एक अपेक्षाकृत सस्ता विकल्प लग रहा है। 2025 में अब तक इसकी कीमत में 121% की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी सोने में हुई 74% की बढ़ोतरी से ज़्यादा है और चांदी में हुई 132% की बढ़ोतरी के लगभग बराबर है ।भारत में प्लैटिनम की औसत कीमत ₹61,513 प्रति 10 ग्राम हो गई है। यह 2024 के आखिर में ₹27,560 और 2020 के आखिर में ₹24,910 थी जो तेज़ उछाल को दर्शाता है।