ब्रह्मचारी गिरीश जी से स्वामी अर्पित दास महाराज ने मुलाकात की

ब्रह्मचारी गिरीश जी से स्वामी अर्पित दास महाराज ने मुलाकात की

भोपाल [महामीडिया] महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी से झांसी के श्री सखी हनुमान मंदिर के स्वामी अर्पित दास महाराज जो की उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के यूपीआरएनएसएस के निदेशक भी हैं महर्षि आश्रम, प्रयागराज में मुलाकात की है। इस अवसर पर आप दोनों के बीच युवाओं को वैदिक संस्कृति एवं परंपराओं को प्रेरित करने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा संपन्न हुई है। इस दौरान महर्षि आश्रम में  ब्रह्मचारी गिरीश जी ने स्वामी जी का स्वागत करते हुए अपनी पुस्तक" परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की दैवीय छत्रछाया में ब्रह्मचारी गिरीश" एवं महर्षि संस्थान का अन्य साहित्य भी भेंट किया ।

सम्बंधित ख़बरें