हिंदी स्कूल सिहोरा में गुरुजनों के सम्मान के साथ शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

हिंदी स्कूल सिहोरा में गुरुजनों के सम्मान के साथ शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

भोपाल [ महामीडिया] आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर एकीकृत माध्यमिक शाला सिहोरा में शिक्षक दिवस अत्यंत उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं ज्योति प्रज्ज्वलित करके प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रभारी एम.एस. नायक, एस.के. तिवारी, कृष्ण मुरारी तिवारी एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने मिलकर सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सामाजिक संस्था राम जानकी स्व सहायता समूह, जय मां ज्योति समूह के समाजसेवी किशोरी लाल साहू एवं पूर्व पार्षद श्रीमती ज्योति पटेल द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर संस्था के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर पुष्पहारों से स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्रों ने अपनी-अपनी कक्षा में केक काटकर एवं अपने गुरुओं को तिलक बंदन लगाकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्रों की श्रद्धा भक्ति अपने गुरुओं के प्रति देखने योग्य थी। शिक्षकों के प्रति यह भाव छात्रों का अभिनंदनीय है। कार्यक्रम का मंच संचालन आर.पी. उपाध्याय द्वारा किया गया। गुरुओं के सम्मान के पश्चात संपूर्ण विद्यालय परिवार में मिष्ठान का वितरण किया गया। इस शिक्षक सम्मान समारोह एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर संपूर्ण विद्यालय का मनोरम दृश्य अनुकरणीय था। जिसमें गुरुजनों एवं छात्रों दोनों की सहभागिता नितांत रूप से झलक रही थी। हिंदी स्कूल सिहोरा अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ विविध कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी कर रहा है जो कि सिहोरा नगर के लिए एक महत्वपूर्ण एवं गरवपूर्ण उपलब्धि है।

सम्बंधित ख़बरें