नवीनतम
वीणावादिनी का अविर्भाव दिवस बसंत पंचमी कल
भोपाल [महामीडिया] देवी सरस्वती विद्या की अधिष्ठातृ देवी हैं और विद्या को सभी धनों में प्रधान धन कहा गया है जिनका आविर्भाव दिवस शुक्रवार 23 जनवरी को है। मनीषियों ने माघ शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को ही सर्वगुण संपन्न देवी सरस्वती का आविर्भाव दिवस बताया है।इसी दिन सभी जातकों द्वारा मां भारती की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। शुक्रवार की सुबह सूर्योदय उपरांत 7:20 से लेकर दोपहर 1:45 बजे तक का समय श्रेयष्कर होगा। मां सरस्वती को हंसवाहिनी और वीणावादिनी के रूप में जाना जाता है और ऐसा माना जाता है कि सच्चे मन से उनकी आराधना करने से बुद्धि का विकास होता है, ज्ञान में वृद्धि होती है और शिक्षा, कला, संगीत तथा विज्ञान के क्षेत्र में अपार सफलता मिलती है ।