नवीनतम
सहस्र शीर्षा देवी मंडल ने बच्चों के साथ नया वर्ष मनाया
भोपाल [महामीडिया] महर्षि विश्व शांति आंदोलन की महिला इकाई सहस्त्र शीर्षा देवी मंडल नेहर्षवर्धन नगर भोपाल में गरीब और सुविधाओं से वंचित बच्चों के लिए संचालित फ्लाई फाउंडेशन में के साथ नया वर्ष मनाया। फ्लाई फाउंडेशन अप्रैल 2020 में स्थापित भोपाल स्थित एक गैर लाभकारी संगठन है वह झुग्गी क्षेत्र के वंचित बच्चों की बेहतरी और बच्चियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता के लिए कार्य कर रहा है। सभी बच्चों को दरी, स्टेशनरी का विभिन्न सामान और मिठाइयां दी गई। इस अवसर पर महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के सम्माननीय अध्यक्ष ब्रह्मचारी गिरीश जी का एक संदेश भी सुनाया गया । इस अवसर पर उपस्थित महर्षि विश्व शांति आंदोलन की राष्ट्रीय संचार सचिव श्रीमती आर्या नंद कुमार ने फ्लाई फाउंडेशन के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए उनके प्रभावी कार्यों की सराहना की एवं महर्षि जी और महर्षि जी के भावातीत ध्यान से परिचित करवाते हुए खुशहाल जीवन के लिए भावातीत ध्यान अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में सहस्र शीर्षा देवी मंडल के अधिकांश सदस्य उपस्थित थे।