नवीनतम
नेपाल में मतदान 5 मार्च को
भोपाल [महामीडिया] पहाड़ी राष्ट्र नेपाल में लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता का दौर अब खत्म होने की ओर बढ़ चला है। 5 मार्च 2026 को मतदान होना तय हो गया है।
पांच मार्च को होने वाले चुनावों के लिए चार पूर्व प्रधानमंत्रियों ने विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।अपदस्थ पीएम के पी शर्मा ओली झापा-5 से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' ने रुकुम पूर्व से नामांकन दाखिल किया है। दो अन्य पूर्व प्रधानमंत्रियों, माधव कुमार नेपाल और बाबूराम भट्टराई ने क्रमश: रौतहट-1 और गोरखा-2 निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन दाखिल किया है।