जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कुरैशी गिरफ्तार
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. वक्फ बोर्ड के नाम पर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर लोकायुक्त संगठन में शिकायतें दर्ज कराने और इसके जरिए ब्लैकमेलिंग करने के गंभीर आरोप में भोपाल जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी को शाहजहांनाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अलीम कुरैशी पर वक्फ बोर्ड से जुड़े मामलों में फर्जीनाड़ा करने और गलत दस्तावेज तैयार करने का आरोप है। पुलिस ने अलीम कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया जहां से आगे की जांच के लिए उसे आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।