![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/the-chief-priest-of-ram-lalla-temple--acharya-das--has-passed-away-.jpeg)
रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य दास का निधन
नई दिल्ली[ महा मीडिया] अयोध्या में रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। बुधवार सुबह 7 बजे लखनऊ में उन्होंने आखिरी सांस ली। 3 फरवरी को ब्रेन हैमरेज के बाद उनको अयोध्या से लखनऊ रेफर किया गया था। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास साल 1993 से रामलला के सेवा में तैनात थे। राम मंदिर ट्रस्ट ने सत्येंद्र दास के निधन पर गहरा शोक जताया है उनके निधन से रामनगरी के मठ मंदिरों में भी शोक की लहर है।