![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/the-delivery-of-tejas-to-the-air-force-will-begin-soon.jpeg)
वायुसेना को तेजस की डिलीवरी जल्द शुरू होगी
पुणे [महामीडिया] हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड जल्द ही वायुसेना को तेजस की डिलीवरी शुरू कर देगा। डिलिवरी में देरी के पीछे इंडस्ट्री को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था लेकिन यह देरी तकनीकी खामी की वजह से हुई है। अब इसे दूर कर लिया गया है। बयान इसलिए आया है, क्योंकि बेंगलुरु एयर शो के दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने तेजस की डिलीवरी पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वायुसेना को 40 फाइटर जेट्स अभी तक नहीं मिले।