भारतीय क्रिकेट टीम की सधी हुई शुरुआत

भारतीय क्रिकेट टीम की सधी हुई शुरुआत

अहमदाबाद [ महामीडिया] भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।भारतीय टीम ने 14 ओवर में एक विकेट पर 93 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं। दोनों फिफ्टी पार्टनरशिप कर चुके हैं।रोहित शर्मा एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्क वुड ने विकेटकीपर फिल सॉल्ट के हाथों कैच कराया।भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में यह मुकाबला 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से अहम है।

सम्बंधित ख़बरें