![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/the-chief-minister-of-assam-discussed-with-8-semiconductor-companies-in-singapore.jpeg)
असम के मुख्यमंत्री ने सिंगापुर में 8 सेमीकंडक्टर कंपनियों से चर्चा की
सिंगापुर [ महामीडिया] असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा 10 फरवरी को सिंगापुर पहुंचे। यहां उनकी सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शणमुगर्तनम से रणनीतिक सहयोग पर चर्चा हुई। मंता का चांगी एयरपोर्ट पर सिंगापुर में भारत के हाईकमिश्नर डॉ. शिल्पाक अंबुले ने वेलकम किया था।हिमंता और शणमुगर्तनम ने इंडो-सिंगापुर कॉम्प्रिहेंसिव स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप की चर्चा हुई। असम के मुख्यमंत्री ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन से भी मुलाकात की और भारत की ईस्ट एशिया पॉलिसी के तहत दोनों देशों के मजबूत संबंध पर जोर दिया। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने 8 सेमीकंडक्टर कंपनियों ASMPT, AEM, Besi, Temasek, Silicon Box, Nitto Denko Corp, Heller Industries और Meinhardt के प्रमुखों से बात की। हिमंता ने इन कंपनियों को राज्य की इलेक्ट्रॉनिक सिटी जागीरोड में संभावनाएं तलाशने और सेमीकंडक्टर का इकोसिस्टम तैयार करने के लिए न्योता दिया।