आवास एवं सूर्य घर ऋण एक्सपो 150 शहरों में

आवास एवं सूर्य घर ऋण एक्सपो 150 शहरों में

भोपाल [महामीडिया] पंजाब नेशनल बैंक द्वारा देश भर में 150 से अधिक शहरों में आवास एवं सूर्य घर ऋण एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में  मंडल कार्यालय, भोपाल द्वारा भोपाल हाट में एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भोपाल के स्थानीय प्रतिष्ठित बिल्डर्स, आर्किटेक्ट, सोलर रूफटाप विक्रेता, रियल इस्टेट डीलर एजेंट उपस्थित रहेंगे।आम जनता के लिए मकान बनाने के लिए आवास ऋण एवं घरों की छतों पर रूफटाप सोलर पैनल लगाने हेतु सूर्य घर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह एक्सपो आयोजित किया जा रहा है।

 

 

सम्बंधित ख़बरें