महाकुंभ में स्वामी श्रील प्रभुपाद 'विश्व गुरु' की उपाधि से सम्मानित

महाकुंभ में स्वामी श्रील प्रभुपाद 'विश्व गुरु' की उपाधि से सम्मानित

प्रयागराज [ महामीडिया] महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ के संस्थापक स्वामी श्रील प्रभुपाद को 'विश्व गुरु' की उपाधि से सम्मानित किया गया।  ये भव्य पट्टाभिषेक निरंजनी अखाड़ा परिसर में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।  स्वामी श्रील प्रभुपाद ने कृष्ण भक्ति के संदेश को संपूर्ण विश्व में फैलाया और लाखों लोगों को सनातन संस्कृति से जोड़ा उनके वैश्विक योगदान को देखते हुए अखाड़ा परिषद ने उन्हें 'विश्व गुरु' की उपाधि प्रदान करने का निर्णय लिया।  इस ऐतिहासिक समारोह में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी, निरंजनी अखाड़ा के संतों, अनुयायियों और अन्य धार्मिक नेताओं ने भाग लिया।  वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका पट्टाभिषेक किया गया और उन्हें सनातन धर्म का दूत बताया गया।अखाड़ा परिषद के संतों ने कहा कि स्वामी प्रभुपाद ने भारत की आध्यात्मिक धरोहर को वैश्विक पहचान दिलाई उनके प्रयासों से आज दुनिया के कोने-कोने में गीता का संदेश गूंज रहा है।  ये सम्मान समारोह सनातन परंपरा और वैश्विक भक्ति आंदोलन के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गया। 

 

सम्बंधित ख़बरें