![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/the-new-income-tax-bill-will-be-presented-in-parliament-tomorrow-.jpeg)
नया आयकर विधेयक कल संसद में पेश होगा
भोपाल [महामीडिया] नया इनकम टैक्स बिल 13 फरवरी गुरुवार को संसद में पेश किया जाएगा। इसके अप्रैल 2026 से लागू होने की उम्मीद है। नए प्रस्तावित कानून में आयकर अधिनियम, 1961 में इस्तेमाल किए गए ‘पिछला वर्ष’ शब्द को बदलकर ‘कर वर्ष’ कर दिया गया है। साथ ही आकलन वर्ष की अवधारणा को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।इनकम टैक्स बिल में 536 धाराएं शामिल की गई हैं जो पुराने आयकर अधिनियम, 1961 की 298 धाराओं से ज्यादा हैं। इसके अलावा मौजूदा 14 अनुसूचियों को बढ़ाकर 16 कर दिया गया है। इसमें 23 अध्याय होंगे लेकिन पृष्ठों की संख्या घटकर 622 रह गई है जो मौजूदा आयकर अधिनियम का लगभग आधा है। वर्तमान आयकर अधिनियम, 1961 में समय-समय पर किए गए संशोधनों के बाद इसकी पृष्ठ संख्या काफी बढ़ गई थी। जब यह पहली बार लाया गया था तब इसमें 880 पृष्ठ थे। नए कानून में आधुनिक अनुपालन तंत्र, डिजिटल शासन एवं व्यक्तियों के लिए सुव्यवस्थित प्रावधान शामिल हैं। इसमें 16 अनुसूचियां और 23 अध्याय होंगे।