![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/jordan-s-commendable-initiative.jpeg)
जॉर्डन की सराहनीय पहल
न्यूयॉर्क [ महा मीडिया] अमेरिका दौरे पर गए जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला ने गाजा के 2000 बीमार बच्चों देश में रखने की बात कही है। मंगलवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बातचीत में उन्होंने इसका ऐलान किया। अब्दुल्ला ने कहा कि इनमें से कई बच्चों कैंसर से पीड़ित हैं या गंभीर हालात में हैं, उन्हें जितनी जल्दी हो सकेगा जॉर्डन ट्रांसफर किया जाएगा।इस फैसले को ट्रम्प ने खुशी जताई। दरअसल ट्रम्प गाजा से फिलिस्तीनियों को विस्थापित कर मिस्र और जॉर्डन में बसाना चाहते हैं। ट्रम्प ने ऐसा न करने पर दोनों देशों को मिलने वाली अमेरिकी मदद को रोकने की धमकी दी थी।