महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब
प्रयागराज [ महामीडिया] त्रिवेणी के तट पर माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों का जनसैलाब उमड़ रहा है। मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री रोक दी गई है और प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट के लिए विशेष रणनीति तैयार की है। श्रद्धालु गंगा तट पर डुबकी लगा रहे हैं। माघी पूर्णिमा पर 3 से 4 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान का अनुमान है। आज श्रद्धालुओं का एक महीने का कल्पवास भी पूरा होगा।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह चार बजे से ही महाकुंभ मेले की निगरानी कर रहे हैं। राज्य सरकार इस धार्मिक आयोजन को पूरी तरह से सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।