शेयर बाजार 100 अंकों की बढ़त पर

शेयर बाजार 100 अंकों की बढ़त पर

मुंबई [महामीडिया] शेयर बाजार आज 100 अंक चढ़कर 84,000 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी  है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 7 शेयर में तेजी और 23 में गिरावट है। बैंकिंग और ऑटो शेयर में खरीदारी देखने को मिल रही है वहीं IT और FMCG शेयर्स में बिकवाली है। सत्र में ज्यादातर दिग्गज शेयर लाल निशान में रहे। मारुति सुजुकी में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई जो 2.85 प्रतिशत टूटकर ₹15,730.50 पर आ गई। इसके अलावा टाइटन (–0.92%), आईटीसी (–0.82%), एक्सिस बैंक (–0.61%) और बजाज फिनसर्व (–0.57%) में भी कमजोरी दिखी। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएसऔर हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे हैवीवेट शेयर भी मामूली गिरावट में कारोबार कर रहे थे। महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा 1.88 प्रतिशत की तेजी रही। एसबीआई (0.69%) और टाटा मोटर्स (TMPV) (0.62%) भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

सम्बंधित ख़बरें